जीटी रोड मोहनिया के निकट बरहूली गांव पास घटी घटना
कैमूर से तुराब खान की रिपोर्ट
कैमूर जिलें के मोहनियाँ थाना क्षेत्र से गुजरने वाली जीटी रोड पर बरहूली गांव के निकट रविवार कि सुबह वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बस ने खड़ी ट्रक में जा करके टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार तीन लोंगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएँ।
मिली जानकारी के अनुसार बस गया से पिंडदान करा कर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रही थी, तभी चालक को नींद आने लगी जिसके कारण तेज रफ्तार बस खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई। घटना रविवार को सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोहनियाँ पुलिस एवं एनएचएआई की टीम के द्वारा सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियाँ लाया गया जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है।
जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव -परीक्षा कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। जानकारी के अनुसार ब मृतकों में बस का खलासी,पंडा व एक यात्री शामिल है। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले बताएं जा रहे हैं जो की गया से पिंडदान करके अपने घर वापस लौट रहें थें।