कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड से तुराब खान की रिपोर्ट
जिस कमरे में मां खाना बना रही थी उसी कमरे में उसके चारों बच्चे चारपाई पर सोए हुए थे।
आग लगने के बाद कमरे से तीन पुत्री को बाहर निकाली चौथे इकलौते पुत्र को बचाने के दौरान कमरे में हीं रह गई।
घटना की सूचना पाते हैं मौके पर पहुंचे जन सुराज के नेता विनायक जायसवाल
खबर कैमूर जिले की है, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में भीषड़ आग लग गई। जहां इस दर्दनाक हादसे में मां सहित इकलौते पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतिका बहेरा गांव निवासी सिंधु केवट की पत्नी किरन देवी व पुत्र गोलू कुमार उम्र 8 वर्ष बताए गए हैं। बताया जा रहा है की इकलौते मासूम पुत्र को बचाने में मां ने आखिरी सांस तक जंग लड़ती रही। हालांकि ईश्वर को यह मंजूर नहीं था और इस भीषण हादसे में दोनों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जन सुराज के संस्थापक सदस्य व समाज सेवी विनायक जायसवाल ने गहरा दुख प्रकट किया है।
परिजनों को सांत्वना देते हुए ढ़ाढास से भी बढ़ाया, और मौके पर ही सहायता राशि देते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भी भरोसा जताया.