तुराब खान/ दुर्गावती /कैमूर
इन दिनों आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को भी इलाके के सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान बाईक चलाते समय यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 11वाहनों से पुलिस द्वारा कुल 33हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया गया.मिली जानकारी के अनुसार यातायात नियमों के विभिन्न गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना महत्वपूर्ण समझा जाए .इसके बावजूद भी बाईक चलाते समय कुछ लोग हेलमेट आदि का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और बिना लाइसेंस के वाहनों को चलाते हैं.तथा एक बाईक पर दो लोगों के जगह तीन- चार नही बल्कि पाॅच -पाॅच लोग सफर करते देखे जा रहे हैं.ऐसे में थोड़ा सा भी अनवैलेन्स होते ही अक्सर सड़क दुघर्टना की सम्भावना बनी रहती हैं. वैसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है .इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार द्वारा पुछे जाने पर कहा गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, बिना लाइसेंस, आदि ट्रैफिक नियमों के गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है.