Air Customs: आखिरकार ‘रहस्यमयी’ अगरबत्ती स्टैंड का राज खुल ही गया. कस्टम के अधिकारियों को इस अगरबत्ती स्टैंड के राज से पर्दा उठाने में लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. वहीं, जब इस अगरबत्ती स्टैंड के राज से पर्दा उठा, तो वहां खड़े हर शख्स की आंखे खुली की खुली रह गई. इस अगरबत्ती स्टैंड को खोलने के बाद, उसके भीतर से टुकड़ों में निकली चीज निकली, उसने इस स्टैंड की कीमत लाखों में पहुंचा दी. अब कस्टम के अधिकारी इस मामले से जुड़े आगे के तथ्यों को खंगालने में जुट गए हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला बेंगलुरु एयरपोर्ट से जुड़ा है. कुवैत से आने वाली जजीरा एयरलाइंस की फ्लाइट J9 431 आज रात करीब 1:15 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पहुंची थी. बेंगलुरु एयर कस्टम के अधिकारी, ग्रीन चैनल से गुजर रहे सभी यात्रियों पर पैनी निगाह बनाए हुए थे. तभी, ग्रीन चैनल की तरफ आ रहे एक यात्री की हरकतों को देखकर कस्टम के अधिकारियों को कुछ शक हुआ. यह शख्स बेहद पैनी निगाहों से अराइवल टर्मिनल में तैनात कस्टम अधिकारियों की तैनाती को देख रहा था.
कुवैत से लाया गया था यह अगरबत्ती स्टैंड
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, संदेह के आधार पर इस यात्री को जांच के लिए बेंगलुरु एयर कस्टम के अधिकारियों ने रोक लिया. जांच के दौरान, पता चला कि यह शख्स भारतीय मूल का है और कुवैत से आने वाली फ्लाइट J9-431 से आया है. जांच के दौरान, इस यात्री की हरकतों से कस्टम अधिकारियों का शक पुख्ता होता गया. इसके बाद, इस शख्स के सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरन, इसके कब्जे से एक सुनहरे रंग का बेहद आकर्षक अगरबत्ती स्टैंड मिला.
यह भी पढ़ें: जॉर्डन जाने की थी चाहत, सबको झांसा दे पूरा किया अरमान, 3 साल बाद अचानक पलटी बाजी, दो कौड़ी की फ़ोटो यूं कर गई ‘खेल’
कुवैत से आया अगरबत्ती स्टैंड और उसके भीतर से निकले सोने के टुकड़े.
यह भी पढ़ें: कनाडा का लिया था वीजा-टिकट, खुशी-खुशी पहुंचा दिल्ली एयरपोर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा, पैरों तले खिसकी जमीन
अगरबत्ती स्टैंड से निकले सुनहरी धातु के टुकड़े
कस्टम अधिकारियों ने जब इस अगरबत्ती स्टैंड को उठा कर देखा तो पाया कि उसका वजन सामान्य से कहीं अधिक है. इसके बाद, जांच का पूरा दायरा इसी अगरबत्ती स्टैंड तक सीमित हो गया. लंबी जद्दोजहद के बाद जब इस अगरबत्ती स्टैंड को खोला गया तो उसके भीतर से सुनहरी धातु के छह टुकड़े निकले. जांच में पता चला कि यह सुनहरी धातु कुछ और नहीं बल्कि सोना है. तौल की गई तो पता चला कि करीब ₹17,23,117 कीमत का 279.5 ग्राम सोना इस अगरबत्ती स्टैंड के भीतर छिपाया गया था.
.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Bangalore Airport, Customs, Gold smuggling case
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 14:53 IST